कांग्रेस आलाकमान की हरी झंडी, बड़े नेताओं को मिली टिकट | Congress Candidate Ticket:

कांग्रेस आलाकमान की हरी झंडी, बड़े नेताओं को मिली टिकट

कांग्रेस आलाकमान की हरी झंडी, बड़े नेताओं को मिली टिकट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : October 12, 2018/7:08 am IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में 15 साल से सत्ता से बाहर बैठी कांग्रेस ने पार्टी के प्रमुख नेताओं को विधानसभा चुनाव लड़ाने का फैसला ले लिया है। सोनकच्छ से पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा, आलोट से प्रेमचंद गुड्डू, महेश्वर से विजयलक्ष्मी साधौ और मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन चुनाव लड़ेंगी।

पढ़ें- कांग्रेस में टिकटों पर माथापच्ची, 18 सीटों के लिए उम्मीदवार लगभग तय, जानिए नाम

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को खरगोन की सीट से चुनाव लड़ने को कहा गया है। लेकिन अरुण यादव अपने भाई सचिन को टिकट दिलाना चाहते हैं। कांग्रेस में टिकटों के बंटवारे के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चार दिनों के मंथन के बाद बड़े नेताओ को चुनाव में उतारने का फैसला किया गया है।

पढ़ें- कलेक्टर ने वापस लिया आदेश, अब व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को नहीं कराना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में प्रदेशअध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर तीन से चार बार बैठकों का दौर चला। अभी तक पार्टी ने लगभग 150 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन कर लिया है जिसमें से 110 सिंगल नाम है। लगभग 78 सीट ऐसी हैं जिनमें तीन से ज्यादा नाम के पैनल हैं और अब सारी मशक्कत इन्हीं पर एक नाम तय करने में चल रही है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24