अजय चंद्राकर की कांग्रेस को चुनौती, कहा-10 दिन में कर्ज माफ हुआ तो दूंगा विधायकी से इस्तीफा

अजय चंद्राकर की कांग्रेस को चुनौती, कहा-10 दिन में कर्ज माफ हुआ तो दूंगा विधायकी से इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - December 21, 2018 / 11:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

रायपुर। भाजपा सरकार में मंत्री रहे अजय चंद्राकर के एक ऐलान ने सिसायत में उबाल ला दिया है। चंद्राकर ने कुरुद में अपनी जीत के बाद आभार रैली निकाली और इसके बाद हुई सभा में उन्होने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा है, कि अगर एक भी किसान के खाते में 10 दिन के अंदर कर्ज माफी का पैसा आता है तो वो विधायकी से इस्तीफा दे देंगे और इसके लिए चाहे तो कोई भी कांग्रेसी आकर शर्त लगा ले।

पढ़ें- पत्रकारों के लिए अच्छी खबर, सीएम ने दिए सुरक्षा कानून बनाने के निर्…

चंद्राकर ने 16 दिसंबर से 26 दिसंबर तक सरकार के कामकाज के 10 दिन का ज़िक्र करते हुए कहा है, कि कांग्रेस कभी भी वादा नहीं निभाती। चंद्राकर ने ये तक कहा, कि इस बार भी कांग्रेस अपना वादा नहीं निभा सकेगी और ये 27 दिसंबर को सिद्ध हो जाएगा। इधर कांग्रेस ने भी अजय चंद्राकर की चुनौती को क़बूल कर लिया है। बता दें, कि अजय चंद्राकर राज्य में महत्वपूर्ण मंत्रालय के अलावा वित्त निगम भी संभाल चुके हैं, लिहाज़ा उनकी चुनौती को सिर्फ सियासी नहीं माना जा रहा है।