मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए कांग्रेस के राजमणि पटेल ने भरा नमांकन
मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए कांग्रेस के राजमणि पटेल ने भरा नमांकन
भोपाल। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के लिए पूर्व मंत्री राजमणि पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है। राजमणि पटेल ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। राजमणि पटेल के नामांकन फॉर्म में गलती होने के कारण अंतिम वक्त में नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस की ओर से राजमणि पटेल के नाम की घोषणा ने कई लोगों को चैंकाया भी है, लेकिन राजमणि पटेल के नाम की घोषणा से विंध्य के लोगों में खुशी की लहर है।
मध्यप्रदेश में राज्यसभा की सीटों को लेकर कांग्रेस-भाजपा में घमासान
राजमणि पटेल रीवा जिले के सिरमौर से चार बार विधायक और तीन बार मंत्री रह चुके हैं। मध्यप्रदेश में जमीन जुड़े नेता के तौर पर इनकी पहचान है, इन्हें पार्टी का समर्पित नेता माना जाता है। राजमणि पटेल के नामांकन के समय प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह मौजूद रहे। राज्य सभा के लिए खुद की दावेदारी पर अरुण यादव ने इंकार किया।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



