कांग्रेस विधायक का हमला, कहा ‘मठाधीश अधिवक्ता जिन्हे बार—बार राज्यसभा सदस्य बनाया चिदंबरम को जमानत न दिला पाए’

कांग्रेस विधायक का हमला, कहा 'मठाधीश अधिवक्ता जिन्हे बार—बार राज्यसभा सदस्य बनाया चिदंबरम को जमानत न दिला पाए'

  •  
  • Publish Date - August 23, 2019 / 07:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

भोपाल। पूर्व CM दिग्विजय सिंह के भाई और विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक बार फ़िर अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा है। लक्ष्मण सिंह पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदम्बरम को ज़मानत न दिला पाने में पार्टी के वकीलों पर भड़क गए। लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर पार्टी के अधिवक्ताओं को मठाधीश बताया है।

read more: लाखों पेंशनर्स को EPFO ने दी बड़ी राहत, कर्मचारी पेंशन योजना के तहत अब एक मुश्त राशि निकालने की व्यवस्था मंजूर

लक्ष्मण सिंह ने लिखा कि चिदंबरमजी निर्दोष सिद्ध हों, पार्टी की स्वच्छ छवि बने यही कामना है। परंतु दुख इस बात का है कि हमारे सभी “मठाधीश” अधिवक्ता, जिन्हें बार बार राज्यसभा का सदस्य बनाया, उनकी जमानत नहीं करा पाए।

read more: IBC24 की खबर का असर : मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम, उफनती नदी पार कर स्कूल जाते हैं बच्चे

बता दें कि युपीए सरकार में गृहमंत्री और वित्तमंत्री रहे पी. चिदंबरम को सीबीआई ने 26 अगस्त तक के लिए रिमांड में रखा है। कल उनकी राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी थी जिसके बाद उन्हे रिमांड में भेज दिया गय है। इस दौरान पी.चिदंबरम के वकीलों के लाख प्रयत्न के बाद भी कोर्ट ने जमानत नही दी।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/BM6I79DV72Y” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>