तीन मुद्दों को लेकर केंद्र के खिलाफ 15 मई को कांग्रेस का धरना, किसान कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में फैसला

तीन मुद्दों को लेकर केंद्र के खिलाफ 15 मई को कांग्रेस का धरना, किसान कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में फैसला

  •  
  • Publish Date - May 12, 2021 / 02:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

रायपुर। रासायनिक खादों में 58 प्रतिशत तक की वृद्धि को लेकर छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस 15 मई को केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना देगी…किसान कांग्रेस के सभी पदाधिकारी अपने-अपने घरों में बैठकर धरना देते हुए इसे सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसारित करेंगे…आज इस संबंध में प्रदेश और जिला किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक हुई।

ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने ‘CGTeeka’ पोर्टल का किया शुभारंभ , 18+ को मिलेगा लाभ, समय की होगी बचत

किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि केन्द्र सरकार कोरोना काल में देश के अन्नदाताओं को परेशान कर रही है..उन्होंने कहा कि 15 मई को तीन मुद्दों को लेकर किसान कांग्रेस के पदाधिकारी धरना देंगे…केन्द्र सरकार से हमारी मांग है कि रासायनिक खाद और डीजल के दाम में कमी करें..वहीं केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ से 60 लाख मीट्रिक टन धान तत्काल खरीदे…।

ये भी पढ़ें: किसानों को बड़ी राहत, छत्तीसगढ़ सरकार ने करीब 80 कर…