पार्टी प्रवक्ता ने पूर्व विधायक से कहा- कांग्रेस को कांग्रेस रहने दो, बाप की जागीर मत समझो
पार्टी प्रवक्ता ने पूर्व विधायक से कहा- कांग्रेस को कांग्रेस रहने दो, बाप की जागीर मत समझो
उज्जैन। सांसद और मध्यप्रदेश कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन के खिलाफ टिप्पणी कर चर्चा में आई पार्टी प्रवक्ता नूरी खान ने सोशल मीडिया पर फिर एक बार विवादित टिप्पणी की है। इस बार उनका निशाना बने हैं पूर्व विधायक राजेंद्र भारती।
नूरी खान ने सिंधिया के बाद अब उनके समर्थक पूर्व विधायक पर सोशल मीडिया के माध्यमे से गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पूर्व विधायक पर औकात और शराफत में रहने तक की टिप्पणी की है। नूरी ने पूर्व विधायक पर इशारों में अवैध उत्खनन का आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कांग्रेस को कांग्रेस रहने दो अपने बाप की जागीर मत समझो।
यह भी पढ़ें : कमलनाथ ने फिर साधा शिवराज पर निशाना, कहा- अफ्रीका से भी ज्यादा आत्महत्या मप्र में
नूरी खान ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा कि, ‘मैने स्वयं के व्यवहार पर खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगी है #किसी_ओर_के_व्यवहार_पर_नही कुछ पूर्व विधायको को अवगत करवा दू कि भाजपा के संरक्षण में माँ क्षिप्रा की छाती से आपके अवैध उत्खनन और अवैध कब्ज़े चल रहे है इसलिए 10 सालो में जनता हित की आवाज़ नही उठाई यहाँ मुझे भाजपा से लड़ते हुए कोर्ट से 6 माह की सज़ा तक मिली है जो वक्तव्य आपने दिया है ना वक़्त आने पर मेरी हैसियत भी बता दूँगी और ये भी याद करवा दूँगी की एक पूर्व विधायक की औकात और हैसियत क्या होती है मेरी शराफत को मेरी मुर्दारी समझने की ज़रूरत नही है…कॉंग्रेस को कॉंग्रेस रहने दो अपने बाप की जागीर मत समझो’।
उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा लेकिन कांग्रेस के ही जानकार उनके इशारे को पूर्व विधायक राजेंद्र भारती पर टिप्पणी मान रहे हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



