मप्र के प्रारंभिक रुझान में कांग्रेस 108 सीटों पर आगे, बीजेपी-106, बसपा-6 तो 10 सीटों पर अन्य की बढ़त

मप्र के प्रारंभिक रुझान में कांग्रेस 108 सीटों पर आगे, बीजेपी-106, बसपा-6 तो 10 सीटों पर अन्य की बढ़त

मप्र के प्रारंभिक रुझान में कांग्रेस 108 सीटों पर आगे,  बीजेपी-106, बसपा-6 तो 10 सीटों पर अन्य की बढ़त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: December 11, 2018 5:44 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के रुझान सामने आने शुरु हो गए हैं। प्रारंभिक रुझान में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर नजर आ रही है। बीजेपी जहां 106 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है वहीं कांग्रेस 108 सीटों पर। इसी तरह बसपा 6 सीटों पर आगे है तो 10 सीटों पर अन्य/निर्दलीय बढ़त बनाए हुए हैं।

प्रारंभिक रुझान को देखें तो साफ नजर आता है कि कई विधानसभा सीटों पर भाजपा के बागी प्रत्याशी उसे नुकसान पहुंचाते नजर आ रहे हैं। मप्र के मंत्रियों में जयंत मलैया, नरोत्तम मिश्रा आगे हैं तो गोपाल भार्गव और जयभान सिंह पवैया पीछे चल रहे हैं। अर्चना चिटणीस पहले पीछे चल रही थीं और खबर लिखे जाते तक आगे हो गई हैं।

देखिए मध्य क्षेत्र की सीटों के रुझान

 ⁠

विंध्य क्षेत्र की सीटों के रुझान

बुंदेलखंड क्षेत्र की सीटों के रुझान

चंबल क्षेत्र की सीटों के रुझान

मालवा क्षेत्र की सीटों के रुझान

महाकौशल क्षेत्र की सीटों के रुझान

 


लेखक के बारे में