छग दौरे पर आए अमित शाह का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसी, पुलिस से झूमाझटकी
छग दौरे पर आए अमित शाह का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसी, पुलिस से झूमाझटकी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के छत्तीसगढ़ का विरोध कर रहे कांग्रेस आज प्रदर्शन कर रही है..। कांग्रेसी अमित शाह का घेराव करने सर्किट हाउस निकले.. लेकिन पुलिस ने बैरीकेड लगाकार उन्हे ओसीएम चौक के पास रोक लिया..। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई..। पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष TS सिंहदेव, मोहम्मद अकबर, सत्यनारायण, प्रमोद दुबे को गिरफ्तार किया..। साथ ही कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है..। बाद में पुलिस ने सभी को रिहा कर दिया है..।

Facebook



