ट्रामा सेंटर को लेकर आज प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

ट्रामा सेंटर को लेकर आज प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

ट्रामा सेंटर को लेकर आज प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: July 25, 2017 3:06 am IST

मध्यप्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने वाली है. आज कांग्रेस खंडवा समेत पूरे प्रदेश में सीएम और नंदकुमार चौहान का पुतला फूंकेगी. अरुण यादव ने सोमवार को ओंकारेश्वर में आस्था यात्रा के समापन में उग्र आंदोलन का ऐलान कर चेतावनी दी थी कि कांग्रेस सिंधिया का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. दऱअसल अशोकनगर में ट्रॉमा सेंटर के उद्घाटन को लेकर हुए विवाद के बाद जबलपुर में बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चे ने सिंधिया का पुतला फूंक कर विरोध जताया था. 

बीजेपी कार्यकर्ताओ का कहना था कि एक तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया वोट पाने के लिए दलितों के हमदर्द होने का नाटक करते है और दूसरी तरफ दलित विधायक द्वारा लोकार्पण करने पर उस जगह को गंगाजल से धोकर शुद्ध करवाते है. इससे न केवल बीजेपी विधायक का अपमान किया है बल्कि पूरे दलितों का अपमान हुआ है. इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव सहित प्रदेश के दलितों से माफ़ी मांगनी चाहिए..इसी के विरोध में आज कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करने वाली है।

 ⁠

लेखक के बारे में