जांजगीर-चाम्पा जिले के 10 जिला पंचायत क्षेत्रों में 7 पर कांग्रेस की जीत, 2 पर जीती भाजपा

जांजगीर-चाम्पा जिले के 10 जिला पंचायत क्षेत्रों में 7 पर कांग्रेस की जीत, 2 पर जीती भाजपा

  •  
  • Publish Date - January 31, 2020 / 06:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

जांजगीर। जांजगीर-चाम्पा जिले में प्रथम चरण के चुनाव में 10 जिला पंचायत क्षेत्रों में से 7 में कांग्रेस, 2 में बीजेपी और 1 पर बसपा ने जीत दर्ज की है। जीत दर्ज कर आए जिला पंचायत सदस्यों को जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी पाठक ने प्रमाण पत्र प्रदान किया है।

ये भी पढ़ें:बस्तर में लोकतंत्र की बड़ी जीत, एक दर्जन नक्सलियों ने अधिकारियों के सामने डाले हथियार, मुख्यधार म…

क्षेत्र क्रमांक-18 से बीजेपी के पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा ने एकतरफा जीत हासिल की है, वहीं इसी क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक और जिला पंचायत सदस्य रहे चैनसिंह सामले की हार हुई है। इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है, इसलिए पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित सीटों में कड़ी टक्कर नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें: संविदा कर्मियों ने रिटायर आईएएस अफसर पर लगाया शोषण का आरोप, श्रममंत…