Kuwait Fire News: कुवैत के इमारत में आग लगने से 40 भारतीयों की मौत, घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख, एक्स पर कही ये बात

Kuwait Fire News: कुवैत के इमारत में आग लगने से 40 भारतीयों की मौत, घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख, एक्स पर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - June 12, 2024 / 06:55 PM IST,
    Updated On - June 12, 2024 / 07:01 PM IST

नई दिल्ली: Kuwait Fire News कुवैत में श्रमिकों के आवास वाली एक इमारत में बुधवार को भीषण आग लग गई। इस घटनें 50 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वालों में 40 भारतीय शामिल है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते आग इतना विकराल रूप ले लिया कि दूर दूर तक आग का गुबार नजर आता रहा है।

Read More: CM Mohan Majhi met Naveen Patnaik : ओडिशा के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पूर्व सीएम नवीन पटनायक से की मुलाकात, शपथ ग्रहण समारोह में किया आमंत्रित 

Kuwait Fire News आग लगने की घटना बुधवार सुबह करीब 4 बजे हुई और आशंका है कि आग चौकीदार के कमरे में रखे गैस सिलेंडर से लगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस कमरे में करीब 160 लोग रहते थे, एक ही कंपनी में काम करते है।

Read More: राजधानी रायपुर में 27 लाख रुपए की लूट, दिनदहाड़े कारोबारी के दफ्तर में घुसे दो बाइक सवार 

घटना को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि ‘कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है। मेरी संवेदनाएँ उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ। कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है और प्रभावितों की सहायता के लिए वहाँ के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।’

Read More: Kuwait Fire Update : कुवैत के लेवर कैंप में लगी भीषण आग, 40 भारतीयों की मौत, जानें कैसे हुआ ये हादसा 

आपको बता दें कि कुवैत में हुए इस भीषण अग्निकांड में इमारत पूरी तरह से तबाह हो गई। इस इमारत के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें मजदूर रहते थे, जिसमें से अधिकतर भारतीय थे। इसके लिए वहां की सरकार ने रियल एस्‍टेट ऑनर को जिम्मेदार ठहराया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp