पालघर, 18 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में सकवार गांव के समीप शुक्रवार को तड़के सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
विरार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे मुम्बई-औरंगाबाद राजमार्ग एक कंटेनर ने टैंपो एवं ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा, ‘‘ जब कंटेनर ने टैंपो और ऑटोरिक्शा में टक्कर मारी तब टैंपों सड़क के किनारे खड़ा था और उस पर पानी की बोतलें लदी थीं। ’’
पुलिस के अनुसार टैंपों में बैठे 32 वर्षीय एक व्यक्ति की जान चली गयी जबकि उस पर सवार चार अन्य घायल हो गये।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ टक्कर इतनी जोरदार थी कि पानी की बोतलें सड़क पर बिखर गयीं।’’
पुलिस के अनुसार मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया जबकि घायलों का इलाज चल रहा है। टैंपों में सवार ये लोग जिले के डोम्बिवली के रहने वाले थे।
अधिकारी के मुताबिक, हादसे की जांच चल रही है।
भाषा
राजकुमार मनीषा
मनीषा