छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के महाप्रबंधक रहे अशोक चतुर्वेदी ने शासन के खिलाफ दायर की अवमानना याचिका, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के महाप्रबंधक रहे अशोक चतुर्वेदी ने शासन के खिलाफ दायर की अवमानना याचिका, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

  •  
  • Publish Date - January 28, 2020 / 03:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के महाप्रबंधक रहे अशोक चतुर्वेदी ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है। पिछले दिनों शासन द्वारा दूसरे विभाग में किए गए प्रतिनियुक्ति को चुनौती देते हुए अशोक चतुर्वेदी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने शासन द्वारा अशोक चतुर्वेदी के प्रतिनियुक्ति पर रोक लगा दी थी।

ये भी पढ़ें:CAA-NRC-NPR का विरोध, शाहीन बाग की तर्ज पर मुंबई में भी मुस्लिम महिलाएं बैठी …

हाई कोर्ट के रोक के बावजूद शासन ने दोबारा अशोक चतुर्वेदी की प्रतिनियुक्ति कर दी। जिसके बाद अशोक चतुर्वेदी ने हाईकोर्ट के समक्ष शासन के विरुद्ध अवमानना याचिका दायर की है। जिस पर आज सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन सचिव एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अपर सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

ये भी पढ़ें: पत्नी से बढ़कर नही नौकरी, छुट्टी नही मिली तो थानेदारों ने लिया रिटा…

पूरे मामले की सुनवाई जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच द्वारा की गई।

ये भी पढ़ें: महिला पुलिसकर्मी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आरक्षक पर आ…