Uproar over Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर के विवादित बयान पर एमपी की राजनीति गर्म, महापौर बोले इंदौर में दिखे तो कर देंगे मुंह काला, क्या पूरा मामला, यहां जाने
ashneere grover
Uproar over Ashneer Grover: इंदौर। मिनी मुंबई और देश में सबसे स्वच्छ शहर के नाम से मशहूर इंदौर को लेकर भारत-पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर बड़ा विवादित बयान दे दिया है। खबरों के मुताबिक, इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान अशनीर ग्रोवर ने कहा कि इंदौर को जो स्वच्छता का प्रमाण पत्र मिला है वह इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीद रखा है, जिस वजह से इंदौर को बार-बार यह पुरुस्कार मिलता है. उनके इस बयान के बाद बवाल मच गया है।
अशनीर का होगा मुह काला
Uproar over Ashneer Grover: भारत पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर के बयान पर इंदौर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई हैा शहर के कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इंदौर आने पर कांग्रेस अशनीर का मुंह काला करेगी अब भारत पे के क्यूआर कोड से कांग्रेस नहीं करेगी लेनदेन। अशनीर ने इंदौर के इंदौर और सफाई मित्रों का अपमान किया है।
यह भी पढ़ेंः india vs Bharat: मलिकाअर्जुन खड़गे को नोटिस, तीन दिन में जवाब का अल्टीमेटम, क्या पूरा मामला यहां जाने
अशनीर के दिमाग में भरा है कचड़ा
Uproar over Ashneer Grover: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अशनीर के बयान पर कड़ा विरोध जताया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अशनीर के दिमाग में कचड़ा भर गया है। उन्होंने कहा है कि जिनके दिमाग में कचरा होगा, उन्हें गंदगी दिखाई देगी ही देगी। इंदौर और इंदौरीयों के सफाई कल्चर पर पूरे देश को गर्व है। हमने लगातार सफाई मे अव्वल आकर मील का पत्थर छुआ है ये कोई आम बात नहीं है। अशनीर के ऊपर कार्रवाई के लिए मेयर बोल चुके हैं। वह जो भी कार्रवाई करेंगे कानून पूरा साथ देगा
iBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)

Facebook



