Kajal ka hasband:

Kajal ka hasband: वायरल हो रहा है ऐसा स्क्रीनशॉट जिसे देख कर उड़ जाएंगे आपके होश, आप भी देखें काजल के हसबैंड की हकीकत

Edited By :   Modified Date:  September 11, 2023 / 01:58 PM IST, Published Date : September 11, 2023/12:17 pm IST

Kajal ka hasband: नई दिल्ली। इंटरनेट की दुनिया पर आए दिन कोई ना कोई तस्वीर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है। कई दफा हमें ऐसी चीजें देखने को मिल जाती है जो हमें हैरान कर देती है, जिसे देख कर अपनी आंखों पर ही भरोसा नहीं होता है। एक ऐसे ही पुराना ट्वीटर और नए X पर एक ट्रू कॉलर की आईडी वायरल हो रही है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः India vs Bharat: मलिकाअर्जुन खड़गे को नोटिस, तीन दिन में जवाब का अल्टीमेटम, क्या पूरा मामला यहां जाने

काजल का हसबैंड

Kajal ka hasband: वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शख्स ने ट्रू कॉलर आईडी में अपने नाम की जगह लिखा – काजल का हसबैंड। अब जैसे ही ये तस्वीर दुनिया के सामने आई। लोगों ने इस पर मजे ने लेना शुरू कर दिया। किसी ने कहा कि ये है असली जोरू का गुलाम तो वहीं किसी ने इसे रियल फेमिनिज्म कहा।

Kajal ke hasband: इस तस्वीर को X (पहले ट्विटर) यूजर @stuutiiiii नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। जिसे अब तक हजारों लोग देख और लाइक कर चुके हैं।

IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)