धर्मांतरण की ये कैसी सजा?, तीन परिवारों का हुक्कापानी किया बंद, दबंगों ने गांव से भी किया बेघर

Dharmantaran in Bhanupratappur cg: धर्मांतरित परिवारों का हुक्कापानी गांव में बंद किए जाने की खबर है। 3 परिवारों को गांव के दबंगों ने गांव से बाहर कर दिया है।

धर्मांतरण की ये कैसी सजा?, तीन परिवारों का हुक्कापानी किया बंद, दबंगों ने गांव से भी किया बेघर

3 people died in a car accident in Niwari

Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: November 12, 2022 7:04 pm IST

Dharmantaran in Bhanupratappur cg: भानुप्रतापपुर। धार्मांतरण को लेकर प्रदेशभर में सियासी बवाल लगातार होता रहा है। इसी बीच धर्मांतरण को लेकर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां धर्मांतरित परिवारों का हुक्कापानी गांव में बंद किए जाने की खबर है। 3 परिवारों को गांव के दबंगों ने गांव से बाहर कर दिया है। साथ ही उनके खेत में लगे फसलों को भी काटने से मना कर दिया गया है और फसल काटने पर जान से मारने की धमकी भी दबंगो द्वारा परिवारों को दिया गया है। घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने आमाबेड़ा थाना में की है। पूरा मामला आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के अर्रा गांव का बताया जा रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

 ⁠

लेखक के बारे में