भावी पत्रकारों को डिग्री बांटेंगे वेंकैया नायडू, 16 को दीक्षांत समारोह

भावी पत्रकारों को डिग्री बांटेंगे वेंकैया नायडू, 16 को दीक्षांत समारोह

भावी पत्रकारों को डिग्री बांटेंगे वेंकैया नायडू, 16 को दीक्षांत समारोह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: April 6, 2018 3:43 pm IST

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के तृतीय दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू जी होंगे। समारोह आगामी माह की 16 मई  को पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय परिसर, रायपुर में आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बना देश का बिजनेस लीडर स्टेट, मिला इंडिया बिजनेस अवॉर्ड 

इसमें मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय की उपस्थिति रहेगी। विद्यार्थियो को दीक्षांत शपथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) मान सिंह परमार दिलाएंगे। कार्यक्रम में राज्य के मंत्रीगण, कार्य परिषद एवं विद्या परिषद के सदस्यगण, प्रबुद्ध नागरिकगण, अभिभावक एवं विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। 

 ⁠

 

दीक्षांत समारोह में वर्ष 2016 एवं 2017 के 450 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं मेरिट प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। विश्व विद्यालय में समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस बार दीक्षांत समारोह के लिए परंपरागत भारतीय वेशभूषा निर्धारित की गई है। 

ये भी पढ़ें- एकता और भाईचारे के लिए कांग्रेसी 9 को रखेंगे उपवास

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह दलाई लामा एवं समारोह केंद्रीय गृहमंत्री राज नाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ था। इस बार तृतीय दीक्षांत समारोह उप राष्ट्रपति के मुख्य आतिथ्य में होने जा रहा है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में