भोपाल में मिला कोरोना पॉजिटिव, बढ़कर 5 हुई प्रदेश में मरीजों की संख्या, विदेश से लौटा था शख्स

भोपाल में मिला कोरोना पॉजिटिव, बढ़कर 5 हुई प्रदेश में मरीजों की संख्या, विदेश से लौटा था शख्स

  •  
  • Publish Date - March 22, 2020 / 01:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में फिर से एक कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला है, यह शख्स विदेश से लौटा था जिसके बाद हुई जांच में पॉजिटिव पाया गया है। इसी के साथ ही प्रदेश में पॉजिटिव मरीज की संख्या 5 हो गई है।

ये भी पढ़ें: शाम 5 बजते ही ताली-थाली बजाते दिखे लोग, कोरोना संक्रमण रोकने में लगे कर्मचारियों का किया हौसला आफ…

बता दें कि 24 मार्च तक भोपाल में लॉक डाउन किया गया है, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। कलेक्टर भोपाल ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें: आज ऐसा दिखाई दे रहा राजधानी की सड़कों का नजारा, खतरा टलने तक हमें ऐ…

IBC24 की सभी देशवासियों से अपील है कि संयम बरतें और स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइड लाइन का पालन करें, जिससे हम सभी मिलकर कोरोना को तीसरे स्टेज में पहुंचने से न सिर्फ रोकें बल्कि इस जड़ से समाप्त करें।

ये भी पढ़ें: सांसद संतोष पाण्डेय ने सुकमा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि,…