कोविड-19: थियेटर और सभागारों पर लगाया गया प्रतिबंध

कोविड-19: थियेटर और सभागारों पर लगाया गया प्रतिबंध

कोविड-19: थियेटर और सभागारों पर लगाया गया प्रतिबंध
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: March 19, 2021 12:45 pm IST

मुंबई, 19 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने शुक्रवार को थियेटर और सभागारों में आने वाले लोगों की संख्या सिमित रखने का निर्देश दिया है । सरकार ने इनसे कहा है कि 31 मार्च तक ये 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालन करें।

शुक्रवार को सरकार की ओर से इसी तरह की जारी एक अधिसूचना में निजी कार्यालयों को भी सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही कार्य करने की मंजूरी दी गई है। हालांकि इससे स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सेवा वाले कार्यालयों को बाहर रखा गया है।

सरकारी और अर्ध सरकार कार्यालयों के मामले में यह कहा गया है कि कार्यालय के प्रमुख, कर्मचारियों की मौजूदगी के संबंध में निर्णय लेंगे और कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

 ⁠

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब राज्य में एक दिन पहले 25,833 नए मामले सामने आए हैं जो कि पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा है।

अधिसूचना के अनुसार सभागारों का इस्तेमाल धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक बैठकों के लिए नहीं किया जा सकता है।

भाषा स्नेहा उमा

उमा


लेखक के बारे में