कोविड-19: महाराष्ट्र ने दिल्ली, एनसीआर और पांच राज्यों को संवेदनशील स्थान किया घोषित

कोविड-19: महाराष्ट्र ने दिल्ली, एनसीआर और पांच राज्यों को संवेदनशील स्थान किया घोषित

  •  
  • Publish Date - April 19, 2021 / 04:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

मुंबई, 19 अप्रैल (भाषा) कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि को रोकने के लिए संघर्ष कर रहे महाराष्ट्र ने अन्य स्थानों से ‘कोरोना वायरस के अन्य स्वरूपों की आमद’ रोकने के लिए दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) तथा पांच राज्यों को संवेदनशील घोषित किया है।

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंते के हस्ताक्षर वाले एक आदेश में केरल, गोवा, गुजरात, दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, राजस्थान और उत्तराखंड को रविवार को संवेदनशील स्थान घोषित किया गया ।

आदेश के अनुसार, इन स्थानों से महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने से पहले 48 घंटे के भीतर कराई गई आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट दिखानी होगी, जिनमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हो।

बयान में कहा गया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 की रोकथाम और ”अन्य स्थानों से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अन्य स्वरूपों की आमद को रोकने” के लिए यह फैसला लिया गया है।

दिल्ली में रविवार को संक्रमण के एक दिन के भीतर अब तक से सर्वाधिक 25,462 नए मामले सामने आए। संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 68,631 नए मामले सामने आए और 503 मरीजों की मौत हो गई।

भाषा सिम्मी मानसी

मानसी