कोविड कमांड सेंटर की कर्मी पर मरीज से अभद्र भाषा में बात करने का आरोप

कोविड कमांड सेंटर की कर्मी पर मरीज से अभद्र भाषा में बात करने का आरोप

  •  
  • Publish Date - April 17, 2021 / 05:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

लखनऊ, 17 अप्रैल (भाषा) कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बने एकीकृत कोविड कमांड सेंटर के एक कर्मचारी का कथित एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सेंटर की एक महिला कर्मी मरीज से संवेदनहीन भाषा में बात कर रही है।

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ शहर इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोहर सिंह के पुत्र संतोष सिंह ने बातचीत में हेल्पलाइन के कर्मचारी द्वारा ”जाकर मर जाओ” जैसी भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है । संतोष सिंह ने हेल्‍पलाइन कर्मचारी की अभद्र भाषा के प्रयोग के संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है।

संतोष सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में कहा है, ”मेरे परिवार की कोविड-19 की जांच 10 अप्रैल को की गई और उसकी रिपोर्ट 12 अप्रैल को आयी, तब पूरा परिवार संक्रमित पाया गया और हम लोगों ने घर में ही अपने-अपने को आइसोलेट कर लिया।”

संतोष सिंह ने कमांड ऑफिस से 15 अप्रैल को आये फोन कॉल का हवाला देकर बताया कि हेल्पलाइन की महिला कर्मी ने फोन पर पूछा कि क्‍या आपके द्वारा होम आइसोलेशन एप डाउनलोड कर उसमें नियमित जानकारी भरी जा रही है। संतोष के मुताबिक उन्होंने कहा कि अभी तक किसी डॉक्टर द्वारा इस संदर्भ में नाहीं उनसे संपर्क किया गया और नाहीं कोई जानकारी दी गई तब उधर से फोन करने वाली महिला कर्मी ने कहा ” जाकर मर जाओ।”

मुख्‍यमंत्री से उन्होंने शिकायत की कि ”इस तरह की बातें मरीजों से की जा रही हैं जबकि इस समय हर आदमी दहशत में है। किसी कर्मचारी में मानवता नहीं रह गई है और न ही सरकार का डर। सब भगवान भरोसे है।”

भाषा अरुनव आनन्द अर्पणा

अर्पणा