उत्तर प्रदेश में अपने पैतृक गांव में सीआरपीएफ का जवान पेड़ से लटका मिला
उत्तर प्रदेश में अपने पैतृक गांव में सीआरपीएफ का जवान पेड़ से लटका मिला
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 20 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में रविवार को सीआरपीएफ का एक जवान पेड़ से लटका पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कंधला थाना के एसएचओ रोजंत त्यागी ने बताया कि जवान की पहचान राजीव के रूप में हुई है, जो तीन सप्ताह के लिए अपने पैतृक गांव ईसोपुर तील छुट्टी पर आए थे। उन्हें गांव में उनके घर के पास लटका हुआ पाया गया।
सैनिक पश्चिम बंगाल में तैनात थे।
एसएचओ ने बताया कि उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
मौत के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा कृष्ण नरेश
नरेश

Facebook



