विस्फोट में मारे गए सीआरपीएफ अधिकारी का उनके गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
विस्फोट में मारे गए सीआरपीएफ अधिकारी का उनके गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
मुजफ्फरनगर (उप्र), 15 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ में आईईडी विस्फोट में जान गंवाने वाले, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) के कमांडेंट विकास कुमार का मुजफ्फरनगर में उनके पैतृक गांव में मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
कुमार का जिले के पचेंद्र गांव में दाह संस्कार किया गया । इस मौके पर उत्तर प्रदेश के कैबिनटे मंत्री-सुरेश राणा, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा विधायक उमेश मलिक एवं विक्रम सैनी तथा जिलाधिकारी सेल्वाकुमारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
छत्तीसगढ़ के किस्तराम में रविवार को माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी को जब सुरक्षाकर्मी को निष्क्रिय कर रहे थे तभी उसमें धमाका हो गया और कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। बाद में उनकी रायपुर के एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गयी। वह सीआरपीएफ की कोबरा इकाई की 208 बटालियन से जुड़े थे।
सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुमार के परिवार के लिए 50 लाख रूपये की अनुग्रह राशि और एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की घोषणा की थी।
भाषा
राजकुमार मनीषा
मनीषा

Facebook



