सिलेंडर फटने से पड़ोस के मकान में धमाका, मलबे में दबने से 4 लोगों की मौत, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल

सिलेंडर फटने से पड़ोस के मकान में धमाका, मलबे में दबने से 4 लोगों की मौत, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल

  •  
  • Publish Date - September 29, 2018 / 03:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में एक घर में सिलेंडर फटने से पड़ोस के मकान में जबरदस्त विस्फोट हुआ और मलबे में 9 लोग दब गये। 9 लोगों में से 4 लोगों की मौत हो गयी जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें जयारोग्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पढ़ें- एशिया कप क्रिकेट का फाइनल खिताब भारत के नाम, बांग्लादेश को 3 विकेट से शिकस्त

मामला ग्वालियर के दर्पण कॉलोनी का है। जिस घर में सिलेंडर फटा है वो जसवंत राणा का है और घटना के समय उस घर में ताला लगा हुआ था। जसवंत राणा के पड़ोस में रहने वाले एक दो मंजिला घर में दो भाई अपने अपने परिवार के साथ रहते थे और जसवंत राणा के घर में सिलेंडर फटने से उनके घर में ब्लास्ट होने से वो लोग मलबे में दब गये।

पढ़ें- बिग बॉस में पकने लगी है खिचड़ी,अनूप जलोटा जा सकते हैं बाहर

स्थानीय लोगों ने थाटीपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी। घायलों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर एक घर में सिलेंडर फटने से दूसरे घर में ब्लॉस्ट कैसे  हो गया।

 

वेब डेस्क, IBC24