भदोही में दलित महिला के साथ बलात्‍कार, मामला दर्ज

भदोही में दलित महिला के साथ बलात्‍कार, मामला दर्ज

भदोही में दलित महिला के साथ बलात्‍कार, मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: March 5, 2021 11:36 am IST

भदोही (उप्र) पांच मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई थाना इलाके के एक गांव में धान का पैसा लेने गयी एक दलित विवाहिता को घर में बंद कर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पीड़ित महिला ने बलात्कार की लिखित शिकायत दर्ज कराने जब वह थाने पहुंची तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके शिकायती पत्र को फाड़कर फेंकते हुए उसे थाने से भगा दिया गया।

पीड़िता ने भदोही के पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगायी और पुलिस अधीक्षक के कड़े रुख के बाद पुलिस इस मामले में बलात्कार समेत अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम और अन्य सुसंगत धाराओं में बृहस्पतिवार को मामला दर्ज कर फरार धान व्यापारी की तलाश कर रही है।

 ⁠

पीड़िता का आरोप है कि घटना की शिकायत लेकर थाना कार्यालय पति -पत्नी पहुंचे तो हेड मुहर्रिर सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने तहरीर फाड़ते हुए उसे भगा दिया और पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।

भाषा सं आनन्‍द रंजन

रंजन


लेखक के बारे में