बीएमसी आयुक्त के विरुद्ध दरेकर ने पेश किया विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव
बीएमसी आयुक्त के विरुद्ध दरेकर ने पेश किया विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव
मुंबई, 15 दिसंबर (भाषा) भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने मंगलवार को, बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल के विरुद्ध महाराष्ट्र विधान परिषद में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया।
दरेकर ने निकाय प्रमुख को कोविड-19 समेत कई मुद्दों पर पत्र लिखे थे जिनका जवाब नहीं मिला था जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।
महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष दरेकर ने कहा कि उन्होंने बृहन्मुंबई महानगर पालिका के प्रमुख को कोविड-19 समेत अवैध निर्माण, खस्ताहाल इमारतों और मुंबई में नाली की सफाई संबंधित पत्र लिखे थे।
उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों द्वारा अधिकारियों को लिखे गए पत्र का जवाब एक तय समयसीमा के भीतर मिल जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, “आयुक्त ने मुझे एक फोन कर कहा कि मेरे कुछ पत्रों का जवाब दिया गया है और संबंधित अधिकारियों से बाकी पत्रों का जवाब देने को कहा गया है।”
दरेकर ने सदन में कहा, “यह नेता प्रतिपक्ष के अधिकारों की अवमानना है। इसलिए मैं प्रस्ताव पेश करता हूं।”
विधान परिषद के सभापति रामराजे नाइक-निंबालकर ने कहा कि नियमों के अनुसार प्रस्ताव पर कार्रवाई की जाएगी।
भाषा यश माधव
माधव

Facebook



