शर्मनाक… कचरा वाहन में शव……

शर्मनाक... कचरा वाहन में शव......

शर्मनाक… कचरा वाहन में शव……
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: July 13, 2017 4:54 pm IST

 

जांजगीर-चाम्पा जिले में शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक अज्ञात बुजुर्ग महिला को मौत के बाद भी अंतिम संस्कार करने ले जाने, शव वाहन नसीब नहीं हुआ और श्कचरा गाड़ीश् में शव को ले जाया गया. इस तरह जिला अस्पताल प्रबंधन, पुलिस विभाग और नगर पालिका की लापरवाही और असंवेदनशीलता सामने आई है. अब इस मामले में तीनों विभाग के अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं।

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के घुठिया गांव में हसदेव किनारे के एक बुजुर्ग महिला की लाश मिली थी. उस महिला की शिनाख्त नहीं हुई थी, इसके बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन अंतिम संस्कार के लिए शव वाहन नहीं दिया गया. पुलिस विभाग ने भी नगर पालिका से वाहन मंगाया और फिर क्या था कि पालिका कर्मी भी श्कचरा वाहनश् से शव को अंतिम संस्कार ले जाया गया. मामले में कोतवाली थाना प्रभारी की अपनी सफाई है, वहीं नपा सीएमओ का कहना है कि वे रायपुर मिटिंग में थे, उनका यह भी कहना है कि जिला अस्पताल को शव वाहन देना चाहिए, पुलिस विभाग को ऐसी स्थिति ना हो, यह देखना चाहिए।

 ⁠


लेखक के बारे में