पेंशनरों को रमन सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते में 4% इजाफा
पेंशनरों को रमन सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते में 4% इजाफा
रायपुर।छत्तीसगढ़ में सरकार का एक लाख 35 हजार पेंशनर्स को तोहफा दिया है. प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ता में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है. रिटायर्ड कर्मचारियों के साथ दिवंगत कर्मचारियों के परिवार को भी लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री @drramansingh की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। pic.twitter.com/T7Rf7KCo23
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 13, 2017

प्रदेश सरकार के इस फैसले से कर्मचारी संघ ने स्वागत किया है. प्रदेश सरकार के इस चुनावी स्टंट से सरकार कर्मचारी संघ को लुभा कर अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है
ये भी पढ़ें- INS कलवरी भारतीय नौसेना में शामिल,नेवी के युद्ध क्षमता में इजाफा
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



