मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के रोड शो के बावजूद सैलाना हारी भाजपा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के रोड शो के बावजूद सैलाना हारी भाजपा

  •  
  • Publish Date - August 16, 2017 / 03:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के रोड शो के बावजूद भाजपा को रतलाम जिले के सैलाना में हार का सामना करना पड़ा है…सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष के लिये कांग्रेस प्रत्याशी नम्रता राठौर ने जीत हासिल की है,,,पहले राउंड की मतणगना के बाद ही नतीजा आ गया और नम्रता राठौर ने 144 वोटों से बाजी मार ली,,,नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी से क्रांति जोशी चुनाव लड़ रही थीं,,,पार्टी से असंतुष्ट बीजेपी किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल पाटीदार की पत्नी शिवकन्या पाटीदार निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गयीं,,,चुनाव में पाटीदार की बगावत से ट्विस्ट आ गया,,,और चुनाव काफी रोमांचक हो गया,,जीत हासिल करने के लिये बीजेपी ने सीएम शिवराज सिंह का रोड शो भी कराया,,,लेकिन बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा,,,निर्दलीय उम्मीदवार की मौजूदगी और वन टू वन कैंपेन ने कांग्रेस की राह आसान कर दी,,,और नम्रता राठौर चुनाव जीत गयीं।