सरकार के अल्टीमेटम के बावजूद हड़ताल पर डटे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
सरकार के अल्टीमेटम के बावजूद हड़ताल पर डटे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
रायपुर। छत्तीसगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शासन ने काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया है, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगें नहीं मानने पर आंदोलन तेज़ करने की चेतावनी दी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है, कि शासन उन्हें धमकाने का प्रयास कर रही है, लेकिन वे इससे नहीं डरेंगे। दरअसल महिला बाल विकास विभाग के सचिव ने कलेक्टरों को नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें- शिक्षाकर्मियों के सब्र का इम्तहान ले रही सरकार, कमेटी की रिपोर्ट नहीं हुई पेश

जिसमें कहा गया है, कि कलेक्टर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को ये बताएं, कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय एक हज़ार, मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय पांच सौ रुपए बढ़ाया गया है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू, आज पर्यावरण का पेपर
सेवा पूरी होने पर कार्यकर्ताओं को 50 हजार और सहायिकाओं को 25 हजार देने का प्रावधान किया गया है। लिहाज़ा वे हड़ताल पर न जाएं। इसके बाद भी वे नहीं मानते तो कलेक्टर उनकी सेवा समाप्त करें।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



