चित्रकूट में धार्मिक स्थलों का होगा विकास

चित्रकूट में धार्मिक स्थलों का होगा विकास

चित्रकूट में धार्मिक स्थलों का होगा विकास
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: August 1, 2017 4:17 am IST

CM शिवराज ने चित्रकूट के धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 180 करोड़ की योजनाओं की घोषणा की. साथ ही उन्होंने चित्रकूट को यात्री कर मुक्त घोषित किया. दर्शनार्थियों के लिए चुंगी और नगर परिषद के टैक्स को खत्म करने का ऐलान किया गया है। वहीं, CM ने भरत घाट में मंदाकिनी नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सीवर प्लांट योजना और कामदगिरि परिकृमा विकास योजना का भूमिपूजन किया. सीएम शिवराज का सतना का दो दिनी दौरा चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के प्रचार की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सतना दौरे में सीएम की घोषणाओं पर ऐतराज जताया है। अजय सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता लगे होने के दौरान घोषणाएं करना गलत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य निर्वाचन आयोग में सीएम की शिकायत करेगा।

 

 ⁠

लेखक के बारे में