हनी ट्रैप स्कैंडल में DGP और DG आमने सामने, सीएम को सफाई देने पहुंचे DGP वीके ​सिंह, सीएस और SIT चीफ भी मौजूद

हनी ट्रैप स्कैंडल में DGP और DG आमने सामने, सीएम को सफाई देने पहुंचे DGP वीके ​सिंह, सीएस और SIT चीफ भी मौजूद

हनी ट्रैप स्कैंडल में DGP और DG आमने सामने, सीएम को सफाई देने पहुंचे DGP वीके ​सिंह,  सीएस और SIT चीफ भी मौजूद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: September 30, 2019 4:13 pm IST

भोपाल। हनी ट्रैप स्कैंडल में DGP और स्पेशल DG में टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। जिसे देखते हुए DGP वीके सिंह को सीएम कमलनाथ ने तलब किया। इसके बाद डीजीपी वीके सिंह सीएम कमलनाथ को मामले में सफाई देने पहुंचे है। इस मामले में स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा ने वीके सिंह को केस से दूर करने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें —भीषण सड़क हादसे में 21 लोगों की मौत, घाट में अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस

वहीं मुख्य सचिव SR मोहंती भी सीएम हाउस पहुंचे हैं, मामले में गठित SIT चीफ संजीव शमी भी सीएम हाउस में रिपोर्ट दे रहे हैं। इस प्रकार DGP वीके सिंह समेत तीनों अफसरों के साथ हनी ट्रैप मामले की समीक्षा सीएम कमलनाथ कर रहे हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें — दोषी नाबालिगों के हित में लगाई गई जनहित याचिका पर हुई सुनवाई, सरकार ने जवाब पेश करने मांगा समय

राज्य में विशेष डीजी (एसटीएफ और साइबर सेल) पुरुषोत्तम शर्मा ने खुलकर मांग की है कि एसआईटी की निगरानी एक डीजी-रैंक का अधिकारी जो पुलिस मुख्यालय के बाहर का हो उसे करना चाहिये। पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा, “ये मेरा व्यक्तिगत मत है कि एसआईटी का गठन लगातार विवादों में रहा। पहले इसका नेतृत्व IG-CID कर रहे थे, फिर ADG- रैंक के अधिकारी को इसका प्रमुख बनाया गया और बाद में इसके सदस्यों को भी बदल दिया गया. इसके बाद, साइबर सेल के गेस्ट हाउस को हनी ट्रैप से लिंक किया गया।

ये भी पढ़ें — पिता ने ही कर दिया 3 मासूम बच्चों पर चाकू से हमला, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे मासूम..जानिए पूरा मामला

उन्होने कहा ​कि ‘पूरे विवाद के बाद मेरा मत है कि पुलिस महानिदेशक की छवि विवादों में आ जाती है। मेरे मत के अनुसार अब एसआईटी का पर्यवेक्षण किसी अन्य डीजी रैंक के अधिकारी को जो पुलिस मुख्यालय के बाहर हो करना न्याय के लिये सुसंगत होगा। दूसरी बात, मैं व्यक्तिगत रूप से यह भी मानता हूं कि साइबर सेल और एसटीएफ के सारे काम बहुत संवेदनशील होते हैं, जिसका प्रभाव बहुत बड़ा होता है ऐसे में इससे जुड़े लोग विशेष कार्यों के दौरान कहां रहते हैं उसे सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि इसके प्रभाव गंभीर हो सकते हैं। संभव है कि उनके जीवन को भी ख़तरा हो।”

ये भी पढ़ें — कैबिनेट मंत्री ने कहा,’भाजपा के नरेंद्रमोदी से लेकर गोपाल भार्गव तक सभी नेता कर रहे हैं जहर घोलने का काम’


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com