बिजली कर्मचारियों पर फिर गिरी दिग्विजय की गाज, ईडी को फटकार के दो मिनट बाद रौशन हुआ मंच

बिजली कर्मचारियों पर फिर गिरी दिग्विजय की गाज, ईडी को फटकार के दो मिनट बाद रौशन हुआ मंच

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: April 29, 2019 12:48 pm IST
बिजली कर्मचारियों पर फिर गिरी दिग्विजय की गाज, ईडी को फटकार के दो मिनट बाद रौशन हुआ मंच

भोपाल-वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का गुस्सा किसी से छिपा नहीं है। हाल ही में एक सभा के दौरान बिजली गुल होने से नाराज दिग्विजय सिंह ने
मंच से ही बिजली कर्मचारियों को फटकारा लगाई। लेकिन इसके बाद भी उनका गुस्सा नहीं थमा तो उन्होंने बिजली विभाग के ईई को उसी जगह से फोन लगाकर डांटा लगाई और कहा कि आखिर क्या कारण है कि मेरी ही सभाओं में लगातार बिजली कट रही है।
ये भी पढ़ें –ATM धारकों की बढ़ सकती है चिंता, 30 अप्रैल से बंद हो रहे हैं ये कार्ड, जानिए क्यों

दिग्विजय की फटकार के ठीक दो मिनट बाद बिजली आ गई। जिसके बाद दिग्विजय ने इस बात को जनता के सामने रख दिया कि उनकी सभाओं में जानबूझकर बिजली काटी जा रही है। इसके पहले शिवराज सिंह ने भी कहा था कि अगर कमल सरकार को लगता है कि बिजली गुल कराने में हमारा हाथ है तो एक्शन ले लें। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले कांग्रेस की मीटिंग के दौरान बिजली गुल होने पर 174 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था । मंत्री के नाराजगी के बाद कार्रवाई की गई थी। जिन पर गाज गिरी है उनमें 83 इंजीनियर के साथ 91 कर्मचारी शामिल हैं। मंत्री जीतू पटवारी के गुस्से के बाद इस तरह का एक्शन लिया गया था।

ये भी पढ़ें-शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल हुई रक्षा मंत्री, आतंकवाद और उग्रवाद से