सूखे की आशंका के चलते सीएम शिवराज ने मंत्रियों से मांगी रिपोर्ट
सूखे की आशंका के चलते सीएम शिवराज ने मंत्रियों से मांगी रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में काम बारिश के चलते खेती पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है हालात यह है की प्रदेश के कई जिले सूखा ग्रसित ,श्रेणी में आने लगे है ऐसे में किसानो को राहत देने की मांग भी उठने लगी है !सीएम शिवराज ने सूखे को लेकर प्रदेश के सभी मंत्रियों को रिपोर्ट लाने को कहा है ! माना जा रहा है की सूखे की रिपोर्ट के बाद सरकार किसानो को राहत देने के लिए कुछ बड़े एलान कर सकती है ! प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग का कहना है की सूखे के हालात पर सरकार नजर बनाये हुए है !और सूखे के हालात के आंकलन के बाद सरकार किसानांे और आम जनता के हित में जो भी निणर्य होंगे वो समय पर लिए जायँगे।

Facebook



