एक महीने में हाथी के हमले से तीसरी मौत,42 हाथियों की मौजूदगी से दहशत में ग्रामीण

एक महीने में हाथी के हमले से तीसरी मौत,42 हाथियों की मौजूदगी से दहशत में ग्रामीण

एक महीने में हाथी के हमले से तीसरी मौत,42 हाथियों की मौजूदगी से दहशत में ग्रामीण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: June 14, 2018 5:00 am IST

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में हाथी के हमले से एक और महिला की मौत हो गई। हाथी के हमले से घायल महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा है। एक महीने के अंदर हाथी के हमले में ये तीसरी मौत है। मृतक करतला रेंज की पीड़िया गांव की रहने वाली थी।  

ये भी पढ़ें- रेलवे ने लॉन्च किया एप, अनारक्षित टिकट बुकिंग और रद्द करने की रहेगी सुविधा

स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला जंगल में वनोपज लेने गई हुई थी। इस दौरान हाथियों को महिला की भनक लग गई। हाथियों ने महिला पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हाथी के हमले से लोगों के हताहत होने के साथ फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। 

 ⁠

ये भी पढ़ें- गुजरात में सड़क हादसे से दहशत, बाइक सवार को फिल्मी अंदाज में रौंदा

आपको बतादें कोरबा वनमंडल क्षेत्र में करीब 42 हाथियों के दल ने डेरा जमाया हुआ है। हाथियों की मौजूदगी से इलाके के लोग काफी डरे हुए है। हाथी के खौफ से लोग रतजगा करने को मजबूर हैं। बहरहाल वन विभाग की टीम हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए रखी है। और इन्हें रिहायशी इलाके से खदेड़ने की कोशिशों में जुटी है।  

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में