छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात जारी ,दहशत में रात गुजार रहे ग्रामीण

छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात जारी ,दहशत में रात गुजार रहे ग्रामीण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: July 28, 2018 6:31 am IST
छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात जारी ,दहशत में रात गुजार रहे ग्रामीण

कोरबा।  जिले के कोरबा वन मंडल क्षेत्र में हाथियों का उत्पात अब शहर के करीब भी देखा जा रहा है बीती रात दल से अलग हुए एक दंतैल हाथी ने शहर के करीब झगरहा बस्ती में जमकर उत्पात मचाया। यहां हाथी ने बाड़ी में लगे ग्रामीणों के फसलों को तो तबाह किया। साथ ही साथ एक गर्भवती भैंस को भी मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद हाथी गांव के करीब ही घूमता रहा जिसके कारण लोग दहशत में रात गुजारने को मजबूर हो गए हैं।  सुबह जैसे ही वन विभाग को इसकी सूचना मिली वन विभाग के अमले ने मौके पर पहुंच अपनी कार्रवाई शुरू की है मगर जिस तरह से हाथियों का दल कोरबा शहर से करीब 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर डेरा जमाए हुए हैं उसे शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र के लोग काफी दहशत में हैं। 

ये भी पढ़ें –शिक्षाकर्मी आंदोलन के दौरान जेल गए 96 शिक्षकों से हटाया गया एस्मा

दरअसल पिछले कई दिनों से 32 हाथियों के दल ने कोरबा शहर के करीब के जंगल में डेरा जमाये हुआ है यह हाथियों  का दल कभी डुमरडीह तो कभी आमाडांड के जंगलों में विचरण कर रहे हैं जो शहर से करीब 4 से 10 किलोमीटर की दूरी पर है बीती रात तो हाथियों का दल झगरहा तक पहुंच गया जहां उसने एक मवेशी को मौत के घाट उतार दिया हालांकि वन विभाग का अमला लगातार हाथी की मॉनिटरिंग कर रहा है और उन्हें जंगल में रखने की कोशिश में लगा हुआ है मगर जिस तरह से शहर के करीब पहुंच चुके हाथी उत्पात मचा रहे हैं उसे वन विभाग की नींद भी उड़ी हुई है सबसे ज्यादा उत्पात दंतैल हाथी मचा रहा है जिसे वन विभाग ने गणेश का नाम दिया हुआ है यह गणेश ही है जिसने अब तक करीब 5 लोगों को मौत के घाट उतारा है जबकि आधा दर्जन से ज्यादा मवेशियों की जान भी ले चुका है ऐसे में इस के शहर के इर्द-गिर्द घूमने के कारण लोग भी काफी दहशत में।

वेब डेस्क IBC24