गांव के अंदर हाथियों ने जमाया डेरा,फसल नुकसान से ग्रामीणों में निराशा
गांव के अंदर हाथियों ने जमाया डेरा,फसल नुकसान से ग्रामीणों में निराशा
पत्थलगांव। जिले के वनपरिक्षेत्र के कुनकुरी और तमता क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हाथियों ने डेरा जमा रखा है । हाथियों के रिहायशी इलाके में घुस आने से ग्रामीणों में दहशत का मौहाल है ।
ये भी पढ़ें –ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का निर्णय,जिला प्रशासन को सौपा ज्ञापन
दरअसल पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में तकरीबन 39 हाथियों का झुण्ड 2 अलग अलग दलों में विचरण कर रहा है दो दलों में बटे हाथियों का एक दल कुनकुरी घुटरा में विचरण कर रहें है । दलबल के साथ पहुंचे हाथी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहें है । बता दें कि गांव के करीब हाथियों के आने जाने से ग्रामीण रातभर मकानों की सुरक्षा में लगे रहते है । इधर तमता इलाके में भी 30 हाथियों का एक दल पहुंच चुका है इससे वन विभाग की मुश्किलें और बढ़ गई है । हाथियों का दल मकानों को अपना निशाना बना रहें वन विभाग की टीम द्वारा हाथियों को सुरक्षित स्थान पर भगाने का प्रयास किया जा रहा है ।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



