गांव के अंदर हाथियों ने जमाया डेरा,फसल नुकसान से ग्रामीणों में निराशा | Elephant Attack:

गांव के अंदर हाथियों ने जमाया डेरा,फसल नुकसान से ग्रामीणों में निराशा

गांव के अंदर हाथियों ने जमाया डेरा,फसल नुकसान से ग्रामीणों में निराशा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : September 28, 2018/6:18 am IST

पत्थलगांव। जिले के वनपरिक्षेत्र के कुनकुरी और तमता क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हाथियों ने डेरा जमा रखा है । हाथियों के रिहायशी इलाके में घुस आने से ग्रामीणों में दहशत का मौहाल है ।

ये भी पढ़ें –ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का निर्णय,जिला प्रशासन को सौपा ज्ञापन

दरअसल पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में तकरीबन 39 हाथियों का झुण्ड 2 अलग अलग दलों में विचरण कर रहा है दो दलों में बटे हाथियों का एक दल कुनकुरी घुटरा में विचरण कर रहें है । दलबल के साथ पहुंचे हाथी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहें है । बता दें कि गांव के करीब हाथियों के आने जाने से ग्रामीण रातभर मकानों की सुरक्षा में लगे रहते है । इधर तमता इलाके में भी 30 हाथियों का एक दल पहुंच चुका है इससे वन विभाग की मुश्किलें और बढ़ गई है । हाथियों का दल मकानों को अपना निशाना बना रहें वन विभाग की टीम द्वारा हाथियों को सुरक्षित स्थान पर भगाने का प्रयास किया जा रहा है ।

वेब डेस्क IBC24

 
Flowers