धमतरी के खेत में हाथी के टुकड़े कर दफनाया गया था शव, अब दांत बेचने के फिराक में आरोपियों की गिरफ्तारी

धमतरी के खेत में हाथी के टुकड़े कर दफनाया गया था शव, अब दांत बेचने के फिराक में आरोपियों की गिरफ्तारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: July 28, 2020 3:45 am IST
धमतरी के खेत में हाथी के टुकड़े कर दफनाया गया था शव, अब दांत बेचने के फिराक में आरोपियों की गिरफ्तारी

धमतरी, छत्तीसगढ़। धमतरी में 4 से 5 साल पहले हाथी की हत्या कर शव खेत में दबाने का मामला सामने आया है। 

पढ़ें- बिलासपुर सेंट्रल जेल में कोरोना विस्फोट, 22 कैदी और 7 प्रहरी कोरोना…

सिटी एसपी के मुताबिक सिरकट्टा में 4-5 साल पहले खेत में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई थी। इसके बाद लोगों ने हाथी के टुकड़े कर शव को खेत में ही दफनाया दिया था।

पढ़ें- 29 और 30 जुलाई को खुलेंगी किराना, राखी सहित ये दुकानें, बकरीद और रक…

इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु ने इसकी पुष्टि की है। 

पढ़ें- पंचायत सदस्य से मारपीट मामले में फरार रेत माफिया नागु चंद्राकर अजमे…

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने खेत में दबे शव से हाथी दांत को बेचने के लिए निकाला था। आरोपियों से दो हाथी दांत जब्त किए गए हैं।