गजराज का फूटा गुस्सा, एक परिवार के चार लोगों को उतारा मौत के घाट

गजराज का फूटा गुस्सा, एक परिवार के चार लोगों को उतारा मौत के घाट

  •  
  • Publish Date - April 28, 2018 / 02:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव इलाके में गजराज का गुस्सा एक परिवार पर फूटा है। कोइलार के जंगल में हाथी ने चार लोगों को कुचल कर मौत के घाट के उतार दिया। बताया जा रहा है कि मरने वाले जंगल में फल बीनने के लिए गए थे। 

धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र क्षेत्र के कोइलार के जंगल में हाथी ने एक पुरूष, दो महिला और एक मासूम बच्ची को कुचल कर मार दिया। इसकी खबर मिलने पर पुलिस औऱ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। 

उल्लेखनीय है कि इलाके में कई दिनों से हाथियों का आंतक है। गांव के आसपास से लगे जंगलों से निकलकर हाथी घरों और फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

वेब डेस्क, IBC24