पेंड्रा में 40 हाथियों ने डाला डेरा तो लैलूंगा में हाथियों ने कई घरों को तोड़ा
पेंड्रा में 40 हाथियों ने डाला डेरा तो लैलूंगा में हाथियों ने कई घरों को तोड़ा
हाथियों का उत्पात कम होता नहीं दिख रहा है जिसके कारण बड़े स्तर पर किसानों और ग्रामीणों को काफी नुकसान हो रहा है। दो तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं। पहली तस्वीर पेंड्रा की है जहां पर झाबरगांव में करीब 40 हाथियों के दल को रविवार सुबह देखा गया। हाथी गांव के पास ही डेरा डाले हुए हैं।
ये भी पढ़ें- बहन से छेड़छाड़ का विरोध कर रहे भाई को 4 आरोपियों ने गोली मारी

ये भी पढ़ें- भोपाल में भी कोहरे के कारण कई ट्रेनें घंटो लेट, झांसी-इटारसी पैसेंजर रद्द
हाथियों के दल ने 36 घंटे से मरवाही रेंज में डेरा डाला हुआ है। हालांकि अभी हाथियों ने किसी तरह की जनहानि नहीं पहुंचाई है लेकिन ग्रामीण और किसान काफी डरे हुए हैं। दूसरे तस्वीर पत्थलगांव की है जहां पर लैलूंगा वन परिक्षेत्र के भवानीपुर गांव में बीती रात 4 हाथी गांव में घुस गये।

ये भी पढ़ें-ज्योतिरादित्य के गढ़ से शिवराज के बेटे कार्तिकेय की राजनीति में लांचिंग !
हाथियों ने कई घरों को तोड़ा डाला और घरों में रखे धान और आलू को खा गए। रात में अचानक गांव में हाथी आने के बाद से ग्रामीण काफी दहशत में हैं। खबर मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को गांव से दूर खदेड़ने का प्रयास किया।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



