रायगढ़ सांसद गोमती साय के घर घुसा हाथियों का झुंड, डेढ़ घंटे तक गांव में मचाया उत्पात

रायगढ़ सांसद गोमती साय के घर घुसा हाथियों का झुंड, डेढ़ घंटे तक गांव में मचाया उत्पात

रायगढ़ सांसद गोमती साय के घर घुसा हाथियों का झुंड, डेढ़ घंटे तक गांव में मचाया उत्पात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: July 19, 2020 3:04 am IST

रायगढ़, सांसद। रायगढ़ की सांसद गोमती साय के घर कल देर रात उत्पाती हाथियों का झुंड घुस आया। हाथियों ने करीब डेढ़ घंटे तक गांव में जमकर उत्पात मचाया। जशपुर जिले के मुंडाडीह में रात करीब पौने 9 बजे सांसद के घर हाथियों का झुंड पहुंचा।

पढ़ें- राजस्थान के टेप कांड पर भाजपा ने की CBI जांच की मांग, सरकार से पूछे ये सवाल

गांव के लोगों ने काफी देर तक हाथियों को भगाने की कोशिश की। लेकिन सभी फार्मूले फेल हो गए और हाथी गांव में ही डटे रहे। सांसद गोमती साय ने वन अमले को सूचना दी।

 ⁠

पढ़ें- नेपाली नागरिक का जबरन सिर मुंडाया, फिर लिख दिया ‘जय श्री राम’, 4 गि…

जिसके बाद वन अमले ने पहुंचकर वहां से हाथियों को खदेड़ा। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि या फिर किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। कुछ दिन पहले भी सांसद के गांव में हाथियों ने उत्पात मचाया था।


लेखक के बारे में