आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं अविभाजित मप्र में राज्यमंत्री रहे कुर्रे, 2 महीने से अस्पताल में
आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं अविभाजित मप्र में राज्यमंत्री रहे कुर्रे, 2 महीने से अस्पताल में
रायपुर। अविभाजित मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा और युवा कल्याण विभाग के राज्य मंत्री रहे किशनलाल कुर्रे इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। दो महीने से पैसा न दे पाने के कारण वे अस्पताल में ही है।

बताया जा रहा है कि उन्हें इलाज के खर्च के लिए अस्पताल को 3 लाख रुपए देना है, लेकिन उनकी माली हालत ऐसी नहीं है कि वे 3 लाख रुपए दे सकें। बता दें कि कुर्रे 1972 से से 1977 तक छत्तीसगढ़ की मारो विधानसभा से विधायक रहे। इसके बाद वे 1985 से 1990 तक भी इसी सीट से चुने गए थे।
यह भी पढ़ें : मुंबई प्लेन क्रैश- एयरक्राफ्ट ने 10 साल से नहीं भरी थी उड़ान, डीजीसीए से नहीं मिला था सर्टिफिकेट भी

वे इस दौरान अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार में स्वास्थ्य, शिक्षा और युवा समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री भी रहे। वहीं 2013 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वे साजा विधानसभा सीट से रविंद्र चौबे के खिलाफ सतनाम सेना के बैनर से चुनाव मैदान में उतरे थे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



