पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या
आजमगढ (उत्तर प्रदेश), 11 फरवरी (भाषा) आजमगढ जिले के जीयनपुर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को बदमाशों ने एक पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर गांव के रहने वाले पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य आलम अपनी स्कूटी से बाजार गये थे। उन्होंने कहा कि घर लौटते समय वह जब अशरफपुर जंगल के समीप स्थित ईंट-भठ्ठे के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाये बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने दावा किया कि पूर्व क्षेत्र पंचायत की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गयी है और पुलिस की टीमें छानबीन कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भाषा सलीम
रंजन
रंजन

Facebook



