फर्जी टीआरपी रैकेट: पुलिस ने पूछताछ के लिए रिपब्लिक टीवी के सीएफओ को बुलाया

फर्जी टीआरपी रैकेट: पुलिस ने पूछताछ के लिए रिपब्लिक टीवी के सीएफओ को बुलाया

फर्जी टीआरपी रैकेट: पुलिस ने पूछताछ के लिए रिपब्लिक टीवी के सीएफओ को बुलाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: October 9, 2020 4:35 pm IST

मुंबई, नौ अक्टूबर (भाषा) मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को टेलीविजन रेटिंग पॉइंट्स (टीआरपी) हेरफेर रैकेट के सिलसिले में रिपब्लिक टीवी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) को एक समन जारी किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि रिपब्लिक टीवी के सीएफओ शिव सुब्रमण्यम सुंदरम को शनिवार सुबह जांच में उपस्थित होने के लिए कहा गया था।

उनके अलावा, पुलिस ने मराठी चैनलों `फक्त मराठी’ और `बॉक्स सिनेमा`के एकाउंटेंट और कुछ विज्ञापन एजेंसियों के लोगों को भी तलब किया।

 ⁠

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारम्बे ने पुष्टि की कि रिपब्लिक टीवी के सीएफओ को बुलाया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें पूर्वाह्न लगभग 11 बजे शहर के पुलिस मुख्यालय में आने के लिए कहा गया है।

मुंबई अपराध शाखा की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) फर्जी टीआपी रैकेट की जांच कर रही है।

मामले में बृहस्पतिवार को पुलिस ने फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा के मालिकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया।

मुंबई पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने दावा किया कि रिपब्लिक टीवी सहित तीन चैनलों ने टीआरपी में हेरफेर किया है।

पुलिस ने बताया कि यह रैकेट तब सामने आई जब टीआरपी को मापने वाले संगठन बार्क ने हंसा रिसर्च ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।

भाषा कृष्ण उमा

उमा


लेखक के बारे में