विस्फोट में मारे गये दो श्रमिकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा

विस्फोट में मारे गये दो श्रमिकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा

विस्फोट में मारे गये दो श्रमिकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: March 12, 2021 1:25 pm IST

अमरावती, 12 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश में पूर्वी गोदावरी जिले के काकिनाडा शहर के पास बृहस्पतिवार को एक दवा निर्माता कंपनी के कारखाने में एक रियेक्टर में विस्फोट होने से मारे गये दो श्रमिकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। कृषि मंत्री के. कन्ना बाबू ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि टायचे इंडस्ट्रीज 40 लाख रुपये का भुगतान करेगी, वहीं बाकी मुआवजा राशि राज्य सरकार देगी।

बाबू ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि चारों घायल श्रमिकों को चार-चार लाख रुपये दिये जाएंगे।

 ⁠

यह कारखाना मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है।

भाषा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में