किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और पीएम केंद्र की योजनाएं बताने में लगे हुए हैं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और पीएम केंद्र की योजनाएं बताने में लगे हुए हैं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और पीएम केंद्र की योजनाएं बताने में लगे हुए हैं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: December 25, 2020 7:35 pm IST

मुंबई, 25 दिसंबर (भाषा) । महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले कई दिनों से दिल्ली में हजारों किसान कड़ाके की ठंड में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार की योजनाओं महत्व बताने करने में व्यस्त हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में नौ करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री-किसान योजना के तहत 18,000 करोड़ रुपये जारी किए।

ये भी पढ़ें- CG Ki Baat! जब हर सरकार विकास कार्यों का हवाला देकर कर्ज लेती है, त…

 ⁠

थोराट ने कहा,’किसान मांग कर रहे हैं कि नए कृषि कानूनों को खत्म किया जाए, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना जैसी अपनी योजनाओं का महत्व दिखाने में व्यस्त हैं। इसके अलावा किसानों को 2,000 रुपये की मामूली रकम दी जा रही है जबकि उद्योगपति मित्रों को भारी लाभ मिल रहा है। ‘

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लिए सालाना 54,000 करोड़ रुपये उधार लेता है और किसान को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं, जो एक दिन में 17 रुपये होते हैं, लेकिन यही सरकार 2015 से 2019 के बीच उद्योगपतियों का 7,94,354 करोड़ रुपये का ऋण माफ कर देती है।

ये भी पढ़ें- मध्य इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2020 में भूपेश सरकार की महत्वक…

थोराट ने कहा कि मोदी सरकार ने ईंधन, रसोई गैस आदि की कीमतों में भी वृद्धि की है, इन सभी ने आम आदमी को काफी प्रभावित किया है।


लेखक के बारे में