गुनौर से बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, रुपए बांटते हुए वीडियो हुआ था वायरल

गुनौर से बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, रुपए बांटते हुए वीडियो हुआ था वायरल

  •  
  • Publish Date - November 25, 2018 / 03:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

पन्ना। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में गुनौर से बीजेपी प्रत्याशी राजेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है। वर्मा पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप था। वर्मा एक वायरल वीडियो में लोगों को रुपए बांटते नजर आ रहे थे।

वर्मा के साथ-साथ बीएसपी प्रत्याशी अनुपमा सिंह यादव और कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ भी FIR दर्ज करवाई गई है। इन पर भी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। बता दें कि एक वायरल वीडियो में गुनौर के बीजेपी प्रत्याशी राजेश वर्मा ने प्रचार के दौरान लोगों को रुपए बांटते दिखे थे। वीडियो में उन्होंने प्रचार के लिए एक युवक से बाकायदा गाना सुना और उसे बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने और वोट करने के लिए अपनी जेब से पैसे निकाल कर दिए।

यह भी पढ़ें : मप्र में मतदान से 72 घंटे पूर्व 40 शराब फैक्ट्री और 80 गोदाम सील, 456 नाके भी 

कांग्रेस ने इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की थी, जिसके बाद ये एफआईआर दर्ज करवाई  गई है। बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का सोमवार को अंतिम दिन है। मतदान 28 नवंबर को होगा जबकि मतगणना 11 दिसंबर को  होगी।