युवक को बंधक बनाकर चलती कार में पिटाई, मप्र विधानसभा के पूर्व सचिव की बेटी पर एफआईआर

युवक को बंधक बनाकर चलती कार में पिटाई, मप्र विधानसभा के पूर्व सचिव की बेटी पर एफआईआर

युवक को बंधक बनाकर चलती कार में पिटाई, मप्र विधानसभा के पूर्व सचिव की बेटी पर एफआईआर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: November 10, 2018 2:49 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सचिव सत्यनारायण शर्मा की बेटी श्रुति शर्मा पर युवक को बंधक बनाने और पिटाई करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। श्रुति शर्मा मेडिकल छात्र आत्महत्या मामले में भी मुख्य आरोपी है।

श्रुति शर्मा पर आरोप है कि उसने अपने पुरूष साथी के मिलकर दो छात्रो को कार मे बंदकर पीटा। जान  बचाने के लिए एक छात्र चलती कार से कूदने से घायल हो गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले को लेकर चूनाभट्टी थाना में श्रुति शर्मा पर मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें :  निहारिका सिंह ने लगाया नवाजुद्दीन और भूषण कुमार पर आरोप 

 ⁠

बता दें कि इसी साल जून में मेडिकल स्टूडेंट यश पाठे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में यश के परिजनों ने श्रुति शर्मा और कुछ युवकों पर यश को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। इसके बाद बैतूल पुलिस ने श्रुति और उसके दोस्त को पुणे से गिरफ्तार किया था। आरोपी श्रुति शराब पीकर पहले भी कई बार कर हंगामा कर चुकी है।


लेखक के बारे में