ठाणे में एक गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ठाणे में एक गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ठाणे में एक गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: March 24, 2021 4:41 am IST

ठाणे, 24 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार तड़के एक गोदाम में आग लग गई। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

निकाय अधिकारी ने बताया कि यह गोदाम भिवंडी शहर के नजदीक एक गांव में स्थित है।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि आग तड़के करीब चार बजकर 30 मिनट पर लगी और आग पर अबतक काबू नहीं पाया जा सका है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि भिवंडी से करीब 20 किलोमीटर दूर अमाने गांव स्थित गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां और जम्बो टैंकर मौके पर भेजे गए हैं।

कदम ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

भाषा धीरज शोभना

शोभना

शोभना


लेखक के बारे में