रेमंड के ठाणे स्थित कार्यालय में लगी आग, कोई हताहत नहीं
रेमंड के ठाणे स्थित कार्यालय में लगी आग, कोई हताहत नहीं
ठाणे, 30 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर स्थित रेमंड कंपनी के कार्यालय में बुधवार सुबह आग लग गई।
शहर के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि ठाणे नगर निकाय की दमकल सेवा को सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर फोन आया, जिसमें आग लगने की सूचना दी गई।
कंपनी ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
इसने एक बयान में बताया कि ठाणे में रेमंड लिमिटेड के परिसर में कार्यालय की इमारत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दमकलकर्मियों और आरडीएमसी अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
इसने कहा कि कंपनी का काम सामान्य रूप से जारी है। रेमंड ने हालांकि आग लगने के कारणों का कोई उल्लेख नहीं किया।
कंपनी की यह एक मंजिला इमारत पोखरण रोड नंबर-1 पर स्थित है।
स्थानीय लोगों के अनुसार आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही थीं।
कदम ने बताया कि आरडीएमसी दल, दमकल की तीन गाड़ियां, पानी के दो ‘जम्बो’ टैंकर, तीन अन्य टैंकर और पुलिस मौके पर पहुंची।
दमकल विभाग के अधिकारी राजेन्द्र राउत ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे से अधिक समय बाद आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यालय का सामान क्षतिग्रस्त हो गया है।
कदम ने कहा, ‘‘ कोई हताहत नहीं हुआ है।’’
उन्होंने बताया कि आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा निहारिका नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



